Ranchi : राजधानी रांची के बिरसा चौक के पास तनाव की स्थिति बन गई है। बिरसा चौक के पास केंद्रीय सरना समिति समेत कई आदिवासी समिति के लोग भारी दल बल के साथ आर और पार के मूड में है। इसके साथ ही वहां पर बीजेपी के सैंकड़ो कार्यकर्ता भी पहुंचे हैं। बिरसा चौक में ये समिति के लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। भारी लोगों की भीड़ जुटता देख प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है। बिरसा चौक के आस-पास भारी दल बल की तैनाती की गई है।
Breaking : 15 अगस्त को बाबूलाल मरांडी ने किया था कैलाश पति मिश्र के प्रतिमा का अनावरण
दरअसल पूरा मामला यह है कि बिरसा चौक के पास कैलाश पति मिश्र के प्रतिमा का अनावरण किया गया था। 15 अगस्त को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं के द्वारा मूर्ति का अनावरण किया गया था। कैलाश पति मिश्र के प्रतिमा लगने के बाद से ही कई आदिवासी संगठन इसका विरोध कर रहे थे।