पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव के बाद चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गया है। विधानसभा उपचुनाव बिहार के चार सीट तरारी, रामगढ, बेलागंज और इमामगंज सीट पर होना है। इन सभी सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होगा जबकि परिणाम 23 नवंबर को आएगा। चार विधानसभा सीट पर अब तक कुल 51 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। 51 उम्मीदवारों में कुल 9 महिला उम्मीदवार भी मैदान में हैं।
बेलागंज में सबसे अधिक उम्मीदवार
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन तक 9 महिलाओं समेत 51 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। इनमें सबसे अधिक 17 उम्मीदवारों ने बेलागंज सीट पर नामांकन करवाया है जिसमें जदयू की मनोरमा देवी के अलावा एक निर्दलीय महिला उम्मीदवार भी मैदान में हैं। तरारी विधानसभा सीट पर तीन महिला उम्मीदवार समेत 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं इमामगंज विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी के अलावा दो अन्य महिलाओं के साथ ही 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं रामगढ विधानसभा सीट पर 1 महिला समेत 9 उम्मीदवार मैदान में हैं।
यह भी पढ़ें- किशनगंज में AIMIM नेता ने गिरिराज सिंह के विरुद्ध दायर किया परिवाद, कहा….
By-Election By-Election By-Election
By-Election