चैनपुर में चिरान लकड़ी के साथ गाड़ी जब्त, चालक फरार

चैनपुर

चैनपुर. थाना क्षेत्र के मालम नवटोली के समीप चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आदतन अपराधी पवन गिरी को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने चिरान लकड़ी के साथ गाड़ी जब्त की, जबकि अपराधी फरार हो गया।

पवन गिरी पतगच्छा निवासी है और उस पर कई आपराधिक केस दर्ज हैं। वह कुरूमगढ़ वन प्रक्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में अवैध परिवहन में संलिप्त था। पिछले एक सप्ताह से कुरूमगढ़ वन टीम और गुमला वन टीम की संयुक्त कार्रवाई चल रही थी। चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी के नेतृत्व एक टीम गठित की गई और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। टीम ने पवन गिरी की गाड़ी संख्या JH 03P 3553 को चिरान लकड़ी के साथ जब्त किया, जबकि अपराधी मौके से भागने में सफल रहा।

गाड़ी को सुरक्षित चैनपुर आवासीय परिसर में रखा गया है और पवन गिरी के खिलाफ नामजद केस की कार्रवाई जारी है। वहीं पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग की टीम ने इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिए आगे भी सक्रिय रहने का आश्वासन दिया है। मौके पर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी, प्रभारी वनपाल चंद्रेश बड़ाईक, बुधदेव बड़ाईक, सहित वन विभाग एवं थाना के जवान मौजूद रहे।

सुंदरम केशरी की रिपोर्ट

Share with family and friends: