हजारीबाग में सीबीआई की रेड एक बार फिर से हुई तेज , 4 गाड़ियों से पहुंचे सीबीआई के 12 सदस्यीय टीम

हजारीबाग में सीबीआई की रेड एक बार फिर से हुई तेज , 4 गाड़ियों से पहुंचे सीबीआई के 12 सदस्यीय टीम

हजारीबाग: सीबीआई नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में एक बार फिर से जांच की प्रक्रिया तेज कर दी है. सीबीआई की टीम पिछले दो दिनों से हजारीबाग में दो स्पॉट ओएसिस और राज गेस्ट हाउस में जांच कर रही है. इस बार सीबीआई की टीम बिहार से सुरक्षा के मद्देनजर जांच की टीम भी तैनाती जांच स्थल पर की है.

निट प्रश्न पत्र लीक मामले में सीबीआई एक बार फिर हजारीबाग में सक्रिय हुई है. पिछले दो दिनों से सीबीआई हजारीबाग के दो प्रमुख स्पॉट ओएसिस स्कूल और रामनगर स्थित राज गेस्ट हाउस में जांच कर रही है. राज गेस्ट हाउस को सीबीआई ने पिछले जांच के दौरान सील किया था. गुरुवार को सील खोलते हुए सीबीआई की टीम राज गेस्ट हाउस के अंदर प्रवेश की.

लगभग 12 सदस्य टीम जांच के दौरान उपस्थित रही. सुरक्षा की दृष्टिकोण से बल भी टीम के साथ पटना से आई थी. इस दौरान दो संदिग्ध को सीबीआई अपने साथ लेकर आई थी. बताया जाता है कि इसमें एक मुख्य आरोपी पंकज, दूसरा राज गेस्ट हाउस के मालिक राजू और यह क्यास लगाया जा रहा है कि तीसरा शख्स जो है वह प्रश्न पत्र का सॉल्वर है.

लगभग 2 से 3 घंटे तक सीबीआई गेस्ट हाउस के अंदर जांच करती रही .इस दौरान बताया जाता है कि फोरेंसिक टीम भी उनके साथ थी. सीबीआई की टीम तीन अलग-अलग गाड़ी से हजारीबाग पहुंची थी. वही एक गाड़ी बिहार पुलिस की थी.

टीम पहले दो संदिग्ध को लेकर राज गेस्ट हाउस से निकली. तीसरा संदिग्ध राज्य गेस्ट हाउस के अंदर ही अन्य सीबीआई पदाधिकारी के साथ रही. कुछ देर के बाद उसे भी यहां से ले जाया गया.

सीबीआई की टीम ने राज गेस्ट हाउस से कुछ दस्तावेज भी जप्त किया है उसे अपने साथ ले गई वही गेस्ट हाउस को दोबारा सिल कर दिया गया है. सील किए गए दस्तावेज पर बीपी राजू ,एडीशनल सुपरिटेंडेट साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिवीजन सीबीआई नई दिल्ली अंकित है.

बुधवार को भी सीबीआई की टीम हजारीबाग मंडई रोड स्थित ओवेसिस स्कूल भी जांच के लिए पहुंची थी .उसे दौरान भी यही दो संदिग्ध टीम के साथ थी.

Share with family and friends: