झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम में प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन

रांचीः टाटीसिल्वे स्थित झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम एवं प्रशिक्षण केंद्र में प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का आयोजन टूल रुम के सभागार में हुआ.  Internshipon Industrial Automation using PLC (1 महीना) Internship on Automobile Engineering (1 महीना) और  AutoCad (1 महीना) के प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके ट्रेनी टूल रूम के सभागार में बड़ी संख्या में मौजूद थे. मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर अपर निदेशक (डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रीज) प्रशांत कुमार साव उपस्थित थे. उन्होंने ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके ट्रेनी को  प्रमाण पत्र वितरण किया.

मुख्य अतिथि का स्वागत संस्था के प्राचार्य महेश कुमार गुप्ता द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया. जिसके बाद उन्हें टूल रूम का भ्रमण कराया गया. प्रशांत कुमार साव ने कहा कि टूल रुम में मौजूद इंफ्रास्ट्रक्चर की तारीफ की. साथ ही छात्रों से कहा की इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा उठाए. वहीं टूल रूम के प्राचार्य महेश कुमार गुप्ता ने यहां चल रहे विभिन्न स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज की जानकारी दी. छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

कार्यक्रम का संचालन ट्रेनिंग इंचार्ज मंगल टोप्पो ने किया. समापन भाषण टूल रुम के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आशुतोष मिश्रा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में टूल रूम के इंजीनियर ट्रेनिंग श्रीपूर्णेन्दु पंकज, आईटी स्किल इंस्ट्रक्टर कुमार अविनाश का विशेष योगदान रहा.

 

Share with family and friends: