मुख्यमंत्री ने राजधानीवासियों को दिया नागा बाबा वेजिटेबल मार्केट का तोहफा

रांची : नागा बाबा सब्जी मंडी का रंग रुप बदल गया है. नागा बाबा वेजिटेबल मार्केट सिंगल विंडो है, इसमे फल सब्जी के साथ कैंटीन की भी व्यवस्था है. करीब 11 करोड़ की लागत से बने इस वेजिटेबल मार्केट में करीब 250 से 300 सब्जी विक्रेताओ को बैठने की व्यवस्था है. वही 50 के करीब फल विक्रेताओ को भी शेड लागाकर जगह दी गई है. नागा बाबा सब्जी मंडी राजभवन के सामने वर्षो से चल रही है. इस वजह से ट्रैफिक के साथ गंदगी एक बड़ी समस्या देखने को मिलती थी. जिस कारण वेजिटेबल मार्केट बनाए जाने की मांग की जा रही थी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नागा बाबा वेजिटेबल मार्केट बुधवार को रांचीवासियों को सुपुर्द किया. उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि वो खुद इस सब्जी बाजार में सब्जी लेने आया करते थे, और यहां की बदहाली से दुख होता था. सुरक्षा के लिहाज से बेहतर लाइट और सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था है. वहीं आनेवाले 15 दिनों के भीतर सब्जी विक्रेताओं को शिफ्ट भी किया जाएगा.

पूर्व की बीजेपी सरकार में इस काम को शुरू किया था, हालांकि काम वर्तमान की हेमंत सरकार में पूरी हुई. पूर्व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि इस मार्केट से इलाके का कायाकल्प होगा. पूर्व नगर विकास मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने रास्ता दिखाया था और वर्तमान की सरकार को उसमें आगे क्या करना है ये उनकी मर्जी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव की गलियां स्वच्छ है, लेकिन शहरवासी सफाई के मामले में लापरवाह है जिस वजह से ही नागा बाबा खटाल सब्जी मार्केट में गंदगी पसरी रहती थी. अब ये मार्केट बना है लेकिन जरूरत है इस मार्केट का न सिर्फ उपयोग किया जाए बल्कि इसके सुरक्षा का भी ख्याल रखा जाए.

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

मौसम का बदला मिजाज, कोहरे से ढकी राजधानी

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + fourteen =