सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे छत्तीसगढ़, रायपुर में आयोजित आदिवासी नृत्य महोत्सव का करेंगे शुभारंभ

रायपुर/रांची : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन गुरुवार की सुबह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. सीएम का स्वामी विवेकानंद विमानतल पर आत्मीय स्वागत किया गया. संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत और उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने उनकी अगवानी की. बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर के सांइस कालेज मैदान में गुरुवार से आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव-छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र के माध्यम से आगामी 28 अक्टूबर से 1 नवंबर 2021 तक छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021’ में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किया था. पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन विनोद चंद्राकर ने मुलाकात कर तथा उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रण पत्र दिया था.

लोक कलाओं को मिलेगा बढ़ावा

विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन विनोद चंद्राकर ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया था कि छत्तीसगढ़ में देश और विश्व की सबसे प्राचीन आदिम सभ्यताएं आज भी जीवित हैं. इन सभ्यताओं के संरक्षण तथा उनके मूल स्वरूप को अक्षुण्ण बनाए रखने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कार्य किए जा रहे हैं. आदिवासी संस्कृति, लोक नृत्य, और लोक संगीत तथा लोक कलाओं को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी कड़ी में आज से 1 नवंबर 2021 तक छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021’ का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव में झारखंड सहित देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे आदिवासी लोक गीत-संगीत तथा नृत्य क्षेत्र के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी.

रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में होगा राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव

रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में गुरुवार को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ होगा. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में देश और विदेश के आदिवासी नर्तक दलों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी. राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में 7 देशों के नर्तक दल सहित देश के 27 राज्यों तथा 6 केन्द्र शासित प्रदेशों के 59 आदिवासी नर्तक दल शामिल हो रहे हैं. इन नर्तक दलों में लगभग 1,000 कलाकार हैं. जिनमें 63 विदेशी कलाकार भी शामिल हैं.

महोत्सव में हिस्सा लेंगी कई विदेशी टीम

उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल हो रहे आदिवासी नर्तक दलों द्वारा मार्चपास्ट किया जाएगा. उद्घाटन समारोह में युगाण्डा, उत्तर प्रदेश, फिलीस्तीन, सिक्किम और छत्तीसगढ़ के आदिवासी नर्तक दलों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी. राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में प्रत्येक राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश के नर्तक दल दो विधाओं विवाह संस्कार तथा अपने राज्य की अन्य पारंपरिक विधाओं में अपनी प्रस्तुति देंगे. दोनों विधाओं में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले नर्तक दलों को कुल 20 लाख रूपए की पुरस्कार राशि, प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. प्रत्येक विधा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल को 5 लाख रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दल को 3 लाख रूपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दल को 2 लाख रूपए की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा.

सरना धर्म कोड और संताली को राजभाषा बनाने को लेकर दिल्ली में आदिवासी-मूलवासियों का महाजुटान

कल्पना सोरेन ने बजट से पहले सीएम हेमंत को क्या खिलाया

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 4 =