पटना: बिहार में एक तरफ छात्र बीपीएससी परीक्षा दुबारा लिए जाने के लिए लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी तरफ प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को अब विपक्षी दल भी अपना समर्थन देने लगे हैं। विपक्षी दल एक सुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे हैं साथ ही अधिकारियों पर आरोप लगा रहे हैं कि वे अभ्यर्थियों की बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचने ही नहीं दे रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार रविवार को व्यक्तिगत कारणों से दिल्ली गए हैं।
दिल्ली में जब उनसे पत्रकारों ने पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर सवाल किया तो सीएम ने कहा कि देखते हैं। इस मामले में शाम में बात करेंगे। बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग पर एक तरफ बीपीएससी ने साफ कर दिया है कि जब तक परीक्षा में गड़बड़ी का साक्ष्य नहीं दिया जायेगा तब तक आयोग परीक्षा रद्द नहीं करेगा। वहीं दूसरी तरफ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी दो टूक कहा है कि परीक्षा में अगर कहीं भी गड़बड़ी हुई तो कोई भी साक्ष्य ला कर दे सरकार दो मिनट में परीक्षा रद्द कर देगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
BPSC BPSC BPSC
BPSC