25.5 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

सीएम आज 10459 नए पुलिसकर्मियों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना में 10459 नवनियुक्त

पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में

सभी सफल पुलिस कर्मियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे – कार्यक्रम में 15 हजार लोगों के बैठने की है व्यवस्था

अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया कि नियुक्ति पत्र वितरण

समारोह कार्यक्रम कार्यक्रम में 15000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

इस कार्यक्रम में 10459 दरोगा और पुलिस के जवान को नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री के हाथों वितरित किया जाएगा. इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह

में 35 प्रतिशत से अधिक महिलाओं को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है

और इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई.
गौरतलब है कि गांधी मैदान में हजारों पुलिसकर्मियों

को मिलने वाले नियुक्ति पत्र मामले में इन पुलिसकर्मियों की

बहाली पहले ही कर ली गई है. इस कार्यक्रम की चल रही

तैयारियों का जायजा लेने गांधी मैदान पहुचें पुलिस महानिदेशक

संजीव सिंघल ने बताया कि सभी तैयारियां कर ली गई है और

सभी आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं बस अब नवनियुक्त

पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र मिलने का इंतजार है.


सीएम और डिप्टी सीएम ने की है 20 लाख नौकरी देने की घोषणा

बिहार पुलिस में दारोगा, सार्जेंट और सिपाही के पद पर हाल में ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. दारोगा और सार्जेंट के 2213 और सिपाही के पद पर 8246 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. नियुक्ति से पूर्व अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के साथ उनका मेडिकल जांच किया जाना था, जो रेंज और जिलावार यह काम पूरा हो चुका है. दअरसल बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राज्य के बेरोजारों के लिए 20 लाख नौकरी और रोजगार की घोषणा की थी.

बीजेपी ने कुढ़नी विधानसभा से केदार प्रसाद गुप्ता को बनाया उम्मीदवार

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles