CM Yogi का स्टार्टअप पर पूरा फोकस, बोले – फंड की कमी नहीं

सीएम योगी आदित्यनाथ।

Digital Desk : CM Yogi का स्टार्टअप पर पूरा फोकस, बोले – फंड की कमी नहीं। CM Yogi आदित्यनाथ ने यूपी में रोजगारपरक के दीर्घकालिक विकास को जमीनी धरातल पर उतारने के लिए स्टार्टअप पर पूरा फोकस किया है। इसके लिए उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश सरकार के स्तर पर धन की कोई कमी नहीं है और ना ही होने दी जाएगी।

यूपी इनोवेशन फंड (यूपीआईएफ) को लेकर अधिकारियों के साथ राजधानी लखनऊ में बैठक करते हुए CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा कि – ‘…स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की तीनों टेक्निकल यूनिवर्सिटी को इनोवेशन से जोड़ा जाए। तीनों टेक्निकल यूनिवर्सिटी में इनोवेशन सेंटर बनाए जाएं। इसमें वहां पर बच्चों को स्टार्टअप से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

…इसके अलावा ग्लोबल और लोकल मार्केट की मैपिंग कराई जाए ताकि वर्तमान की आवश्यकता के अनुसार छात्र इनोवेशन को विकसित कर सकें’। 

CM Yogi ने जोर देकर कहा – ग्लोबर मार्केट की जरूरत के अनुसार हो इनोवेशन…

इसी क्रम में CM Yogi आदित्यनाथ ने जोर देकर साफ-साफ कहा कि –‘…इनोवेशन के काम में संजीदगी दिखनी चाहिए और पूरे जेहन से ग्लोबल मार्केट की जरूरत के अनुरूप इनोवेशन पर काम किया जाए। वर्तमान में तेजी के साथ टेक्नोलॉजी बदल रही है। ऐसे में बदलती हुई टेक्नोलॉजी और ग्लोबल मार्केट के अनुसार इनोवेशन को विकसित किया जाए।

…इसके लिए जरुरी है कि नये इनोवेशन के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाए। साथ ही सभी तीनों टेक्निकल यूनिवर्सिटी में इनोवेशन की आवश्यकता के अनुसार सेंटर की स्थापना की जाए। इसके लिए सरकार द्वारा उन्हे फंड उपलब्ध कराया जाए।

…ग्लोबल मैपिंग के बाद उसकी आवश्यकता के अनुसार ट्रेड तैयार करें। वर्तमान की आवश्यकता के अनुसार पुरानी ट्रेडों को आधुनिकीकरण करने में ना हिचकें और उन्हें कर डालें’। 

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

CM Yogi बोले – स्टार्टअप और इनोवेशन के लिए सरकारी स्तर पर फंड की कमी नहीं

लगे हाथ CM Yogi आदित्यनाथ ने अधिकारियों और इनोवेशन में जुटे युवाओं का उत्साह बढ़ाने के क्रम में कहा कि – ‘…सरकार के पास फंड की कमी नहीं जबकि युवा के पास इनोवेशन तो हैं, लेकिन फंड की कमी है। ऐसे में यूनिवर्सिटी के माध्यम से छात्रों को फंड उपलब्ध कराया जाए। इससे आने वाले समय में नये-नये इनोवेशन सामने आएंगे।

…इससे जहां प्रदेश का युवा ग्रोथ करेगा, वहीं प्रदेश का भी नाम रौशन होगा।आवश्यकता के अनुसार ट्रेड सेलेक्ट करके छात्रों को इनोवेशन के लिए प्रेरित करने पर काम हो। साथ ही इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए यूनिवर्सिटी को भी प्रेरित करने में कोताही ना करें। इसके लिए यूनिवर्सिटी को पूरी तरह से फ्रीडम दिया जाए, तभी नये इनोवेशन सामने आएंगे’।

सीएम योगी आदित्यनाथ।
सीएम योगी आदित्यनाथ।

CM Yogi ने राज्य सरकार और इंवेस्टमेंट मैनेजर के अंशदान को फिफ्टी-फिफ्टी करने पर दिया जोर…

CM Yogi आदित्यनाथ ने इसी क्रम में अपनी सरकार की ओर स्टार्टअप और इनोवेशन को बूस्ट करने के लिए कुछ अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की।

CM Yogi ने कहा कि – ‘…स्टार्टअप को इकोसिस्टम से जोड़ना होगा। इसके लिए टेक्नीकल यूनिवर्सिटी में मार्डन टेक्नोलॉजी के साथ ओडीओपी के लिए भी स्पेस दिया जाए। इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए यूनिवर्सिटी को आईआईटी से जोड़ने पर काम हो।

लखनऊ में इनोवेशन पर बैठक लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ।
लखनऊ में इनोवेशन पर बैठक लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ।

…राज्य सरकार और इंवेस्टमेंट मैनेजर के अंशदान को बराबर करने पर विचार होना चाहिए। इससे जहां प्रदेश में इनोवेशन को प्रोत्साहन मिलेगा, वहीं छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा.।

बता दें कि CM Yogi  के निर्देश पर दो वर्ष पहले स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए 400 करोड़ के अंशदान को स्वीकृति दी गयी थी। वहीं इंवेस्टमेंट मैनेजर को 1200 से 3600 करोड़ का अंशदान करना था। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, राज्यमंत्री रजनी तिवारी व कई विश्वविद्यालयों के कुलपति भी मौजूद रहे।

Share with family and friends: