SAMASTIPUR: समस्तीपुर में ठंड और शीतलहरी का प्रकोप बढ़ रहा है. शीतलहरी को देखते हुए डीएम ने गरीब असहायों के बीच कंबल वितरण का निर्देश दिया.
इसी कड़ी में अपर समाहर्ता नीलेश कुमार और नगर आयुक्त विभूति रंजन चौधरी के द्वारा रैन बसेरा सहित अन्य इलाकों में दो सौ से अधिक जरूरतमंद और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया. कंबल मिलने के बाद जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी देखी गई.
कंबल वितरण के बाद अपर समाहर्ता निलेश कुमार ने
बताया कि जिले के सभी प्रखंड पदाधिकारी को भी
आदेश दिया है कि जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल के वितरण
के साथ ही अलाव की व्यवस्था की जाए साथ ही सभी महत्वपूर्ण जगहों,
जहां यात्रियों का ठहराव होता है, उन जगहों पर
अलाव की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावे गरीबों के
बीच में सरकार के द्वारा जो कंबल वितरण के लिए राशि
दी गयी थी, उससे हमलोग कंबल खरीद कर सभी प्रखंड
और नगर निगम के क्षेत्रों में कंबल वितरण किया जा रहा है.
वहीं समस्तीपुर नगर आयुक्त विभूति रंजन चौधरी
ने बताया कि गरीबों को ठंड से बचाने के लिए सभी
प्रखंडों में कंबल वितरण के साथ अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है.