पटना : बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु आज यानी रविवार की सुबह पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर बिहार कांग्रेस प्रभारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में हम जनता की ए टीम बनाकर काम करेंगे।उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार बिल्कुल खत्म हो चुकी है। 20 साल में कोई काम नहीं हुआ है। अगर जनता से वह वोट मांगने जा रहे है तो जनता को पूछना चाहिए कि अपने 20 साल में क्या काम किया है।
नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार में कुछ नहीं किया है – कृष्णा अल्लावरु
कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार में कुछ नहीं किया है। मुख्यमंत्री के बेटे निशांत कुमार की बिहार की राजनीति में आने के सवाल पर बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लावरू ने कहा कि यह निशांत जाने और नीतीश कुमार जाने आप उनसे पूछिए। एनडीए गठबंधन में खटपट पर मुख्यमंत्री के चेहरे पर उन्होंने कहा कि यह नीतीश और बीजेपी का मामला है, उनसे पूछिए इसमें मेरी कोई टिप्पणी नहीं है।
यह भी देखें :
मंत्रिमंडल विस्तार में क्रिमिनल और हिस्ट्रीसीटर को लिया गया है – कांग्रेस प्रभारी
उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के विस्तार में क्रिमिनल और हिस्ट्रीसीटर को लिया गया है। ऐसे लोगों को आप मंत्रिमंडल में ले रहे हैं तो सरकार किसके लिए चला रहे हैं या बड़ा सवाल है। हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि हम अपने संगठन को कांग्रेस को मजबूत करें और जनता के लिए कम करें।
यह भी पढ़े : मंत्री अशोक चौधरी का कृष्णा अल्लावरु पर तंज, कहा- अभी नए-नए बने हैं कांग्रेस प्रभारी
महीप राज की रिपोर्ट
Highlights