देश की पहली फैक्ट्री जहां मक्का और चावल से बनेगा एथेनॉल, युवाओं को मिलेगा रोजगार

सीएम नीतीश ने किया फैक्ट्री का उद्घाटन

पूर्णिया : देश की पहली फैक्ट्री जहां मक्का और चावल से बनेगा एथेनॉल- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

ने पूर्णिया में एथेनॉल फैक्ट्री का फीता काटकर उद्घाटन किया है.

इस दौरान उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह और सांसद संतोष कुशवाहा भी मौजूद रहे.

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औद्योगिक परिसर का निरीक्षण भी किया. साथ ही वृक्षारोपण भी किया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब एथेनॉल का उत्पादन पूर्णिया से शुरू हो गया है,

जिसमें कच्चे माल के तौर पर मक्का और चावल का प्रयोग किया जाएगा.

फैक्ट्री खुलने से किसानों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि आज हमने एथेनॉल को भी देखा,

जिसका उपयोग पेट्रोलियम पदार्थ के रूप में किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही और भी प्लांट लगाए जाएंगे.

2007 से ही प्रयास कर रहे थे- सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये हम लोगों के लिए खुशी की बात है पहली बार एथेनॉल का उत्पादन यहां शुरू होगा. 2007 से ही हम लोग चाह रहे थे लेकिन उस समय की सरकार ने इसे माना नहीं. लेकिन 2020 में केंद्र सरकार ने इस पर मंजूरी दी, जिसके बाद ये फैक्ट्री लगी है और काम शुरू हो गया इससे सभी को फायदा होगा. एथेनॉल कैसे बनता है ये सब हम देख लिए. कैसे पेट्रोल डीजल के साथ काम करेगा ये भी हमने देखा.

एथेनॉल आने से पेट्रोल होगा सस्ता

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्णिया में एथेनॉल फैक्ट्री खुलने से यहां के किसानों को लाभ मिलेगा. भारी मात्रा में एथेनॉल बनेगा. इसे पेट्रोल में मिलाया जाएगा. अभी पेट्रोल बाहर से मंगाया जाता है, इससे पेट्रोल भी सस्ता होगा. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने इस दौरान कहा कि देश का पहला मक्के और चावल से बनने वाली एथेनॉल फैक्ट्री है. अभी कई और फैक्ट्रियों का भी निर्माण होगा. बिहार उद्योग के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है.

प्रतिदिन 65000 लीटर एथेनॉल का उत्पादन होगा

पूर्णिया में एथेनॉल फैक्ट्री के खुलने से इस इलाके का कायाकल्प हो जाएगा. फैक्ट्री के मालिक पूर्व आईएएस ऑफिसर अमिताभ वर्मा ने कहा कि इस फैक्ट्री में प्रतिदिन 65000 लीटर एथेनॉल का उत्पादन होगा. यहां प्रतिदिन 160 टन मक्का या 145 टन चावल खरीदा जाएगा. ये खरीद आसपास के किसानों से होगी. इससे इस इलाके के किसानों फायदा होगा. साथ ही स्थानीय लोगों को इस फैक्ट्री के शुरू होने से रोजगार भी मिलेगा.

रिपोर्ट: शक्ति

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 8 =