मधुबनी : मधुबनी जिले के कलुआही थानान्तर्गत गैस एजेंसी में डकैती की घटना कारित करने वाला एक अपराधी को एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। अन्य अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने का आदेश जारी कर दिया गया है। मधुबनी पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने प्रेस को जानकारी दी है। बता दें कि 28 अगस्त को संध्या करीब 4:30 बजे कलुआही थाना अंतर्गत ग्राम मधेपुर में इंडियन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी मधेपुर से पांच अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर गैस गोदाम में उपस्थित कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए 1.5 लाख रुपए एवं दो मोबाइल ले गए।
इस कांड में 5 अपराधी सम्मिलित थे – मधुबनी पुलिस
आपको बता दें कि इस कांड में पांच अपराधी सम्मिलित था। जिसे में मास्टरमाइंड को आज पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य तीन की पहचान भी हो गई है। जल्द गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एक अपराधी को पहले गिरफ्तारी कर्ज किया गया था। घटना में संलिप्त अन्य अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। विजय साहु को पकड़ने के उपरांत उनके पास से बरामदगी हुआ है।
यह भी पढ़े : बिहार STF का ताबड़तोड़ ऑपरेशन : कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी से लेकर करोड़ों की तस्करी का भंडाफोड़
अमर कुमार की रिपोर्ट
Highlights