पटना : अपराधी मो. जैद अनवर गिरफ्तार – खबर राजधानी पटना से है जहां पटना के टॉप-10 में शामिल 25 हजार का इनामी अपराधी मो. जैद अनवर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फुलवारीशरीफ में गिरफतारी हेतू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फुलवारीशरीफ-1, थानाध्यक्ष और एसआईटी/डीआईयू टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। पटना पश्चिम की विशेष पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। सिटी एसपी आरएस शरथ ने इसकी जानकारी दी।
अपराधी मो. जैद अनवर गिरफ्तार :
आपको बता दें कि तकनीकी अनुसंधान एवं अन्य सूत्र के आधार पर अभियुक्त का स्थान का सूचना प्राप्त हुई। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईटी द्वारा डीआईडू टीम का सहयोग से ग्राम इसोपुर नहर के पास छापेमारी कर अभियुक्त मो. जैद अनवर को गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधी पर करीब 20 कांड दर्ज है। अपराधकर्मा कुछ कांडों में वांछित हैं। पुलिस उसके अन्य साथी के बारे में अपराधी से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़े : आगामी पर्व त्योहार को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट, अवकाश पर लगी रोक
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट