अपराधियों ने घर बुलाकर व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या

अपराधियों ने घर बुलाकर व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के बिजधरी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। मृतक सरकारी स्कूल में रात्रि प्रहरी था। उसे घर से बुलाकर गोली मारी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद चकिया डीएसपी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंची। घटना से आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को उठने नहीं दिया। ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा था। फिर एसपी स्वर्ण प्रभात और एएसपी सदर समेत कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।

एसपी ने घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया। इस हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों के पहचान का दावा करते हुए बदमाशों के उपर 25-25 हजार रुपया इनाम की घोषणा की। मृतक की पहचान बिजधरी ओपी क्षेत्र के सुंदरपुर पछियारी टोला के मणी प्रकाश यादव के रुप में हुई है। आपसी विवाद में गांव के ही चार लोगों द्वारा गुरुवार की बीती रात मणी प्रकाश की हत्या किए जाने की बात बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, बिजधरी थाना क्षेत्र के सुन्दरपुर के रहने वाले मणी प्रकाश यादव गांव के स्कूल में नाइटगार्ड का काम करता था। बीती रात गांव के ही चार लोग उसे बुलाने आए। चारों उसे अपने साथ ले गए और कुछ देर बाद गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण उधर गए। मणी प्रकाश का खून से लथपथ शव वहां पड़ा था और अपराधी फरार थे। मणी प्रकाश को दो गोली सीना में और एक गोली जांघ में मारी गई है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। चकिया डीएसपी समेत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को कब्जा में लेना चाह रही थी लेकिन घटना से आक्रोशित ग्रामीण शव को उठने नहीं दे रहे थे। ग्रामीण एसपी को बुलाने पर अड़े थे। बाद में एसपी स्वर्ण प्रभात और एएसपी सदर समेत कई थाना की पुलिस पहुंची।एफएसएल और डॉग स्वाक्वायड की टीम को बुलाया गया।

एसपी ने घटना में शामिल चार अपराधियों पर इनाम की घोषणा की। फिर एसपी के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और पुलिस मृतक के शव को कब्जा में ले पाई। बताया जाता है कि वर्ष 2023 में शराब कारोबारियों के बारे में मणी प्रकाश ने पुलिस को सूचना दी थी। जिस सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। जिस कारण शराब कारोबारियों के साथ मणी प्रकाश की कुछ दिन पहले मारपीट भी हुई थी। इसी विवाद को लेकर मणी प्रकाश की हत्या किए जाने की बात बताई जा रही है।

यह भी देखें : 

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बिजधरी में जो घटना हुई है उसमें चार अपराधियों के नाम सामने आए हैं।पूर्व के विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या की गई है। चकिया डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। जिसमें अनुमंडल क्षेत्र के सभी एसएचओ और डीआईओ को लगाया गया है। हमलोग जल्द से जल्द अपराधियों के गिरफ्तारी का प्रयास कर रहे हैं। इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों पर 25-25 हजार रुपया इनाम की घोषणा भी कर रहे हैं। ताकि जल्द से जल्द उनको गिरफ्तार कर सकें। अगर 24 घंटे में अपराधी सरेंडर नहीं करता है तो उनके खिलाफ न्यायालय में कुर्की का प्रयोग करेंगे।

यह भी पढ़े : Patna के बेऊर जेल समेत कई जेलों में छापेमारी

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Share with family and friends: