भागलपुर: भागलपुर में एक Hotel में एक युवक का संदिग्ध हालत में शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की जानकरी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी मिल रही है कि युवक एक दिन पहले ही घर से निकला था और उसके बाद उसका कोई आता पता नहीं चल रहा था। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। Hotel Hotel Hotel Hotel Hotel Hotel
Highlights
युवक के मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस भागलपुर के होटल में पहुंची जहां कमरे से उसका शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि होटल के कमरे बेडशीट के सहारे पंखा से फंदा लगा से युवक का शव लटका हुआ था। मामले में सिटी डीएसपी ने बताया कि परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। उन्होंने बताया कि युवक अपने घर से एक दिन पहले निकला था जिसके बाद वह घर नहीं लौटा।
परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन जब कोई पता नहीं चला तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर भागलपुर के एक होटल में पहुंची तो पता चला कि युवक कमरा संख्या 101 में ठहरा हुआ है जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन कमरे का दरवाजा नहीं खुला। बाद में पुलिस के कहने पर होटल का एक स्टाफ खिड़की से कमरे में घुस कर कमरा खोला जहां उसका शव फंसी के फंदे से लटका हुआ मिला।
मामले में मृतक के भाई ने बताया कि उसके चाचा गोपाल ठाकुर जमीन विवाद को लेकर उन लोगों को लगातार टार्चर करते थे। दो महीने पहले ही उनके पिता की भी संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। मृतक के भाई ने अपने ही चाचा पर हत्या का आरोप लगाया है।
Hotel की व्यवस्था पर भी उठा सवाल
बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब होटल का सीसीटीवी कैमरा जांच करने की कोशिश की तो होटल के कई कैमरे बंद मिले। मामले में होटल के मैनेजर ने बताया कि युवक ने एक दिन पहले 3 बजे के आसपास कमरा बुक किया था और कमरे में आया था। मैनेजर ने बताया कि होटल में कुछ काम चल रहा है इसकी वजह से पिछले दो महीने से होटल का कैमरा बंद है।
फ़िलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक के जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। हालांकि अभी पुलिस ने सुसाइड नोट में लिखी चीजें मीडिया को नहीं बताई है। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- जनता चाहती है कि चिराग Bihar का करें नेतृत्व, लोजपा(रा) ने कहा ‘सीएम नीतीश…’
भागलपुर से राजीव ठाकुर की रिपोर्ट