Deoghar Crime : देवघर जिले के सारठ के सोनारायठाड़ी थाना क्षेत्र में चोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रही है। इलाके में लगातार चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। इसी दौरान अपराधियों ने फिर से उत्पात मचाते हुए एक घर के बाहर से ट्रैक्टर वाहन की चोरी कर ली। घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है।
Highlights
ये भी पढ़ें-Giridih Crime : बिरनी में बंदूक का भय दिखाकर व्यावसायी के घर से लाखों की डकैती, लकड़ी के सहारे…
Deoghar Crime : भुक्तभोगी ने थाने में कराया मामला दर्ज

घटना को लेकर भुक्तभोगी ने थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामले के अनुसार सोनारायठाड़ी थाना क्षेत्र के मुरचुरा कोल्हड़िया मुख्य सड़क किनारे स्थित पोड़ेया गांव निवासी किसान रामवृक्ष मंडल ने कहा कि कल रात चोरों ने उनके घर के सामने खड़ी महिन्द्रा कंपनी की ट्रैक्टर की चोरी कर ली।
ये भी पढ़ें- Ranchi पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दशमफॉल क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती पर चला ट्रैक्टर…
रामवृक्ष मंडल ने कहा कि वाहन चोरी होने के कारण काफी कठिनाइंयों का सामना करना पड़ रहा है। उसकी पूरी रोजी-रोटी वाहन के सहारे ही चलती थी। जिस कारण रबी फसल के लिए खेतों को जुताई करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में सोनारायठाड़ी थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- Giridih : अबुआ आवास योजना में घूस नहीं देने पर सूची से लाभुकों का नाम काटा ! बीडीओ से लगाई गुहार…
सारठ से हरे कृष्ण मिश्र की रिपोर्ट–