गुमला: शनिवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में उद्योग विभाग एवं सीएसआर मामलों को लेकर कंपनी तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपायुक्त ने पदाधिकारियों द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर सीएसआर कार्यों की समीक्षा की। बैठक में मुख्य रूप से सीएसआर हिंडालको कंपनी अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के विकास करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया।
प्रबंधक (सीएसआर ) हिंडाल्को कंपनी द्वारा वित्तीय वर्ष 2023 -24 में शिक्षा , स्वास्थ्य, विभिन्न संरचनाओं के निर्माण आदि क्षेत्रों में कार्य किया गया है, इसके अलावा टीबी मरीजों को गोद लेने, बांस कारीगरों के बीच टूल किट वितरण, एंबुलेंस संचालन, स्कूल बस संचालन जैसे कार्य भी सीएसआर मद से किए जा रहें हैं। इसके अलावा हिंडाल्को द्वारा सीएसआर मद से कुएं बनाने का भी कार्य किया जा रहा है, जिससे पानी की समस्या से लंबे समय तक ग्रामीणों को मुक्ति मिल सके।
उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये कई दिशा-निर्देश
इस दौरान उपायुक्त ने हिंडाल्को प्रबंधकों से उनके द्वारा सीएसआर क्षेत्र में दिए जाने वाले स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, डॉक्टर्स की नियुक्ति सहित अन्य मुख्य बिंदुओं की जानकारी ली। उपायुक्त ने क्षेत्र के मरीजों का डाटा बेस भी तैयार करने का आदेश दिया है। कंपनी द्वारा सीएसआर मद से बनाए जा रहे हेल्थ सेंटर की भी प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी गई ।
उपायुक्त ने जिले के बांस कारीगरों के कौशल विकास करते हुए उनके उत्पादों को बड़े बाजारों में लेकर जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि बांस से निर्मित फर्नीचर शहरी क्षेत्रों में बहुत अधिक दामों में बिकती है इसलिए जरूरत है कि कामगारो को उचित बाजार उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा अन्य कई विषयों पर चर्चा करते हुए उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।