Dhanbad: जिले के हीरापुर झारखंड मैदान में देवसेना संगठन की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नगर निगम के सुपरवाइजर और सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता के महत्व पर विशेष चर्चा हुई और सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छ धनबाद का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, देवसेना संगठन के लाल बाबू सिंह, कुंभनाथ सिंह सहित कई समाजसेवी उपस्थित थे। उन्होंने मिलकर सफाईकर्मियों को सम्मानित किया।
नगर आयुक्त ने सराहा प्रयासः
नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए जिससे सफाईकर्मियों को सम्मानित महसूस हो और उनका मनोबल बढ़े। वहीं, लाल बाबू सिंह ने कहा कि सफाईकर्मी रात दिन शहर की सफाई में लगे रहते हैं, इसलिए उनका सम्मान किया जाना चाहिए ताकि उनका हौसला बना रहे और शहर स्वच्छ बना रहे।
रिपोर्टः अनिल पांडे
Highlights