Dhanbad : दिन में ही शराब पीकर समझना की अब मेरे ऊपर कोई नहीं है, यदि शराब पीकर पुलिस को भी नहीं पहचान रहे है तो मुश्किल तो बढ़ेगी ही। ताजा मामला धनबाद के धैया स्थित रानी बांध के समीप से निकलकर सामने आ रही है जहां दो शराबी युवकों की पुलिस के साथ नोंकझोंक हुई।
Dhanbad : पुलिस को अनदेखा कर शोर-शराबा करने लगे
जहां धनबाद सदर थाना की पुलिस सरकारी काम को लेकर रानी बांध के समीप कार्रवाई कर रही थी। उसी वक्त दो युवक पहले से शराब के नशे में धुत और हाथों में पूरी बोतल भरी शराब लेकर बाइक से रुके और पुलिस को अनदेखा कर शोर-शराबा करने लगे।
पर उन्हें क्या पता था कि धनबाद पुलिस वहां पर मौजूद है और फिर क्या था थाना प्रभारी के साथ-साथ वहां मौजूद सभी ने दोनों पर हाथ साफ कर लिया। हलांकि युवकों द्वारा माफी मांगने के बाद दोबारा गलती न करने की हिदायत देकर उन्हें छोड़ दिया गया। इस घटना से धनबाद में खुलेआम शराब पीकर हुड़दंग करने वालों को सबक जरुर मिल गया होगा।
Highlights