Follow Us on Google News
Dhanbad Crime : चोरों का तांडव, कर्मचारियों के हाथ पैर बांधे और इतने का सामान ले उड़े... - 22Scope News

Dhanbad Crime : चोरों का तांडव, कर्मचारियों के हाथ पैर बांधे और इतने का सामान ले उड़े…

Dhanbad Crime : धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र में चोरों का तांडव पिछले कुछ दिनों से काफी बढ़ गया है जिसको निरस्त करने में पुलिस लगातार विफल साबित हो रही है। चोरों ने इलाके में तांडव मचाकर रखा हुआ है। अपराधी लगातार प्रशासन को खुली चुनौती दे रहें पर पुलिस अभी तक इन अपराधियों को पकड़ने में विफल रही है।

ये भी पढे़ं- Garhwa : उधर सायरन बजाती रही वन विभाग इधर हाथियों ने वृद्ध महिला को पटककर मार डाला… 

Dhanbad Crime : V.T. पंप हाउस में केबल काट ले गए चोर

बीते दो दिनों पहले जहां चोरों ने निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत काली माता एवं मनमन कॉलोनी में पांच घरों में निशाना साधते हुए हाथ साफ किया और जिसका उद्वेदन करने में पुलिस अभी तक लगभग विफल साबित हो रही है।

ये भी पढे़ं-Dhanbad Loot : बाजार आई महिला से दिनदहाड़े सोने के चेन की लूट, जांच में जुटी पुलिस… 

वही दूसरी और चोरों ने फिर से पुलिस को खुली चुनौती देते हुए आज निरसा थाना अंतर्गत कुहका बस्ती स्थित V.T. पंप हाउस में हाथ साफ किया और लगभग 200 मीटर केबल काटकर चलते बने। इस दौरान अज्ञात अपराधीओं ने पंप हाउस में तैनात चार कर्मियों को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया ओर चलते बने।

संदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट–

Share with family and friends: