Dhanbad Crime : शादी में गए थे हजारीबाग, बीसीसीएल कर्मी के घर पर पड़ गया इतने का डाका…

Dhanbad Crime : शादी में गए थे हजारीबाग, बीसीसीएल कर्मी के घर पर पड़ गया इतने का डाका...

Dhanbad Crime : धनबाद में क्राइम दिनों दिन बढ़ता ही जा रही है। आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ता ही जा रहा है। इसी दौरान चोरों ने बीसीसीएल कर्मी के बंद आवास को अपना निशाना बनाया है। चोरों ने घर में रखे लाखों के गहने और 15 हजार नकद की चोरी कर ली। घटना सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत जगजीवन नगर की बताई जा रही है।

Dhanbad Crime : चोरी के बाद बिखरा सामान
Dhanbad Crime : चोरी के बाद बिखरा सामान

Dhanbad Crime : घर का ताला तोड़कर लाखों के गहने और नगद चुरा लिए चोर

मिली जानकारी के मुताबिक बीसीसीएल कर्मी मदन मुरारी प्रसाद का पूरा परिवार बेटी की शादी में शामिल होने के लिए हजारीबाग गये थे जबकि मुरारी प्रसाद बुधवार की देर शाम घर में ताला बंद कर अपने दूसरे मकान सुगियाडीह चले गए। रात के 10 बजे ज़ब लौटे तो देखा कि घर के बाहर का ताला टूटा हुआ है।

ये भी पढ़ें- Ranchi : आज का दिन ऐतिहासिक होगा, हमारी लड़ाई अटल है-शपथ से पहले हेमंत सोरेन का संदेश, पढ़ें क्या लिखा है… 

जब वे घर अंदर गए तो देखा कि अलमीरा क्षतिग्रस्त है। आलमीरा में रखे एक लाख के गहने और नगद 15 हजार रुपए चोरी हो गई। चोरों ने कीमती बर्तन और महंगे कपड़े व जूतों पर भी हाथ साफ कर दिया। गृह स्वामी ने थाने में लिखित शिकायत कर दी है। भुक्तभोगी परिवार का कहना है कि इलाके में चोरी की घटना आम हो चुकी है।

धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट—

Share with family and friends: