Dhanbad: देर शाम धनबाद के झारूडीह पॉलिटेक्निक रोड स्थित एक मकान में आग लग गई। सूचना पाकर अग्निश्मन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। मकान तक पहुंचने का रास्ता संकीर्ण होने के कारण दमकल की बड़ी गाड़ी नहीं पहुंच सकी। छोटी गाड़ी को मकान तक लाई गई। बड़ी गाड़ी को सड़क पर मकान के दूसरे छोर पर खड़ी कर आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। काफी मशक्क्त के बाद जल्द आग पर काबू पाया गया।
Highlights
Dhanbad: दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू
जानकारी के अनुसार, मकान के एक कमरे में आग लगी थी। अग्निशमन विभाग की तत्परता से आग के दूसरे कमरे तक पहुंचने से पहले इस पर काबू पा लिया गया। आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है। एसी में शॉट सर्किट होने के बाद आग कमरे में फैल गई। यह मकान ठेकेदार रितेश बहादुर सिंह का है।
Dhanbad: परिवार के लोग में दहशत
आग जब लगी थी, उस दौरान परिवार के लोग घर में ही थे। आग लगने पर परिवार के लोग दहशत में आ गए। सूचना पाकर तत्काल अग्निशमन विभाग की मदद पहुंची और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। इसके बाद घरवालों ने राहत की सांसे ली।
अनिल पांडेय की रिपोर्ट