अररिया : अररिया में एएसआई राजीव रंजन मौत मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। डीआईजी पीके मंडल ने बताया कि कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है जबकि ड्राइवर अजय पासवान को लाइन हाजिर कर दिया गया है। डीआईजी पीके मंडल ने फोन पर बताया कि जब अपराधियों ने हमला बोला तो पुलिस को फायरिंग करनी चाहिए थी। इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष गैर जिम्मेदाराना तरीके से छापेमारी करने गए थे जो बहुत बड़ी प्रशासनिक चूक थी।
Highlights
पूर्व ASI राजीव रंजन की अपराधियों द्वारा हमले में मौत हो गई थी
आपको बता दें कि पांच दिन पूर्व एएसआई राजीव रंजन की अपराधियों द्वारा हमले में मौत हो गई थी। 18 नामजद में छह अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। जबकि गांजा तस्कर अनमोल यादव समेत 12 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े : अपराधी को पकड़ने गए ASI की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
यह भी देखें :
मंटू भगत की रिपोर्ट