विस्थापितों ने राजभवन के समक्ष शुरू किया अनशन

रांची:  राजभवन के समक्ष चाडिल डैम 84 मौजा से जुड़े विस्थापितों ने 30 अक्तूबर से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया.

इस दौरान अपनी मांगों को लेकर जाकिर हुसैन पार्क के समीप अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के बैनर तले बड़ी संख्या में विस्थापित एकजुट हुए.

इसके पूर्व नामकुम रेलवे स्टेशन से एक पदयात्रा निकाली जो राजभवन के समक्ष धरना स्थल पर पहुंचकर सभा स्थल में तब्दील हो गयी.

मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन महतो ने कहा कि चाडिल डैम के 84 मौजा के 116 गांव के विस्थापित पिछले 16 जून से ही चाडिल डैम स्थित पुराना अधीक्षक कार्यालय परिसर में 122 दिनों से अधिक समय से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे है, परंतु अभी तक उनकी मांगों को लेकर विभाग और सरकार द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी है.

Share with family and friends: