कैमूर: बीते दिनों उत्तर प्रदेश में कथित दो कथावाचक की पिटाई का मामला अब कैमूर पहुंच गया है। कैमूर में घटना के विरुद्ध में आपत्तिजनक पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेज से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के मामले में जिले में ब्राह्मण समाज के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। मामले में लोगों ने भभुआ थाना में आवेदन दे कर शिकायत दर्ज करवाते हुए पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
भभुआ सदर थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे ब्राह्मण समुदाय के प्रकाश बाबा पांडेय और आकाश पांडेय ने बताया कि भभुआ थाना के सिलड़ी गांव निवासी ओम प्रकाश यादव ने ब्राह्मण समाज के लोगों के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में ब्राह्मण समाज की महिलाओं को लेकर भी कई अपशब्द का प्रयोग किया गया है। यह वीडियो जिले में काफी वायरल हो रहा है और इसे अन्य लोग भी शेयर कर रहे हैं जो कि सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश है। इस पोस्ट से ब्राह्मण समाज को घर आघात पहुंचा है और समाज में तनाव उत्पन्न हो रहा है।
यह भी पढ़ें – कैमूर से मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, ये है पूरा मामला…
हमलोगों ने कैमूर के एसपी, भभुआ डीएसपी और थाना में आवेदन दे कर कार्रवाई की मांग की है। अगर पुलिस जल्द ही कार्रवाई नहीं करती है तो फिर हमलोग विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। वहीं इस मामले में भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सूचना दी गई है जिसमें एक युवक के द्वारा आपत्ति जनक पोस्ट वायरल का सामाजिक माहौल बिगाड़ने का काम किया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने युवक के फेसबुक आईडी पर वायरल पोस्ट का स्क्रीन शॉर्ट निकाला गया है, युवक की पहचान हो गई है, जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- अजीत सर जेल जायेंगे न?…, राजधानी के स्कूल में पुलिस पहुंची तो छात्राओं के सवाल ने चौंका दिया…
कैमूर से देवव्रत तिवारी की रिपोर्ट