Hansraj Raghuwanshi बाबा विश्वनाथ की धरती काशी में आए हुए हैं. काशी में उनका आगमन मंगलवार को हुआ. काशी में आते के साथ हंसराज रघुवंशी ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन और पूजन किया. पूजा-अर्चना के बाद गायक हंसराज काफी खुश नजर आए. गंगा महोत्सव के उपलक्ष में आज हंसराज रघुवंशी अपने भजनों से सभी भक्तों को खूब झूमाने वाले हैं.
भगवान शिव के हैं बड़े भक्त Hansraj Raghuwanshi
गायक हंसराज भगवान शिव के बड़े भक्त हैं और भगवान शिव के ऊपर ही अपने गाने को लिखते और गाते हैं. इनके द्वारा गाई गई एक गीत ‘मेरा बोला है भंडारी’ ने इन्हें पहचान दी. जिसके बाद से पूरे देश में इनके गानों की धूम मच गई. यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक लोग इन्हें फॉलो करते हैं और इनके गानों को सुनना पसंद करते हैं.
Highlights




































