Thursday, July 3, 2025

Related Posts

सांसद मनीष जायसवाल द्वारा संचालित ‘सांसद तीर्थ दर्शन’ के दौरान प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाकर भाव-विभोर हुए तीर्थयात्री

हजारीबाग. हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा संचालित ‘सांसद तीर्थ दर्शन‘ के प्रथम चरण की चार दिवसीय यात्रा अब अपने समापन की ओर अग्रसर है। तीसरे दिन श्रद्धालु प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पहुंचे। यहां उन्होंने गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाकर अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त किया। यह दृश्य अत्यंत भावनात्मक और भक्ति से परिपूर्ण था।

श्रद्धालु डुबकी लगाने के बाद संगम तट पर सामूहिक रूप से भजन-कीर्तन करते हुए नजर आए। घाट पर ‘हर हर गंगे’ और ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा। यह यात्रा केवल तीर्थ स्थलों के दर्शन तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह मानसिक, आध्यात्मिक और सामाजिक एकता का एक अनुपम उदाहरण बन गई है। सांसद मनीष जायसवाल ने तीर्थयात्रियों की प्रतिक्रिया पर कहा कि श्रद्धालुओं के चेहरे पर जो आत्मिक संतोष, भक्ति और प्रसन्नता मैंने देखी, वह मेरे लिए शब्दों से परे है। यह सिर्फ एक तीर्थ यात्रा नहीं, बल्कि आस्था और संस्कृति से जुड़ने की पुनर्प्रक्रिया है।

सांसद जायसवाल ने वीडियो कॉल के माध्यम से तीर्थयात्रियों से किया संवाद

उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि सांसद के रूप में मैं अपने क्षेत्र के बुजुर्गों, माताओं-बहनों और श्रद्धालुओं को भगवान के द्वार तक ले जाने का माध्यम बन सका। तीर्थयात्रियों द्वारा मेरे लिए जो स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है, वह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। सभी श्रद्धालु एक समान उत्साह से इस यात्रा का आनंद ले रहे हैं। तीसरे दिन भी सांसद मनीष जायसवाल ने वीडियो कॉल के माध्यम से तीर्थयात्रियों से संवाद किया।

तीर्थयात्रियों ने सांसद मनीष जायसवाल का जताया आभार

यात्रियों ने उन्हें संगम से सजीव दृश्य दिखाए और भावभीनी वाणी में कहा आपने जो यह दिव्य अवसर हमें प्रदान किया, उसके लिए हम सदा आभारी रहेंगे। संगम की इस पवित्र धरती से हम सबने आपके उत्तम स्वास्थ्य, लंबी उम्र और आपकी जनसेवा की निरंतरता के लिए ईश्वर से विशेष प्रार्थना की है।

कल तीर्थयात्रा का अंतिम दिन

गुरुवार को तीर्थयात्रा का अंतिम दिन होगा, जिसमें श्रद्धालु विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के उपरांत सभी यात्री निर्धारित समय पर हजारीबाग की ओर प्रस्थान करेंगे। इसके अगले ही दिन सांसद तीर्थ दर्शन के अंतर्गत दूसरा जत्था रवाना होगा, जिसमें नए श्रद्धालुओं को यह पावन अवसर प्रदान किया जाएगा।

इस यात्रा की सफलता का श्रेय न केवल सांसद की दूरदर्शिता और समर्पण को जाता है। सांसद सेवा कार्यालय के कर्मी रूपम ओझा, अमन कुमार, प्रबीर मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता तीर्थ यात्रियों की सेवा में मुस्तैद हैं।