ईडी के नाम पर ठगी रोकने के लिए अब QR Code वाला समन जारी। बोकारो और रांची में करोड़ों की ठगी के तीन केस सामने आए। ईडी ने कहा – हम कभी ऑनलाइन अरेस्ट नहीं करते।
ED Fake Summon Alert: रांची: ईडी (Enforcement Directorate) के नाम पर लोगों को ठगने का नया तरीका अब साइबर अपराधियों के लिए आसान नहीं रहेगा।
एजेंसी ने अब क्यूआर कोड (QR Code) वाला समन भेजना शुरू कर दिया है, ताकि कोई भी व्यक्ति इसे स्कैन कर असली या फर्जी समन की सच्चाई जान सके।
यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि हाल के दिनों में “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर ठगी के मामले तेजी से बढ़े हैं।
ईडी ने कहा है कि वह कभी भी किसी को ऑनलाइन गिरफ्तार (Online Arrest) नहीं करती है और न ही फोन या व्हाट्सऐप कॉल के जरिए जांच या धमकी देती है। अगर किसी को ऐसा कॉल मिले तो वह फौरन सावधान हो जाए और संबंधित थाने या साइबर सेल को सूचना दे।
Key Highlights
ईडी (Enforcement Directorate) अब समन पर QR Code लगाकर भेजेगा, ताकि असली-फर्जी की पहचान की जा सके।
डिजिटल अरेस्ट ठगी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है।
झारखंड के बोकारो और रांची में लाखों-करोड़ों की ठगी के केस सामने आए।
ईडी ने कहा – “हम किसी को ऑनलाइन अरेस्ट नहीं करते, ऐसे कॉल फर्जी हैं।”
जागरूकता के लिए ईडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी जानकारी साझा की है।
ED Fake Summon Alert: तीन केस स्टडी से समझिए कैसे फंसाते हैं ठग
1बोकारो में 1.39 करोड़ की ठगी – डिजिटल अरेस्ट का शिकार
बोकारो के एक सेवानिवृत्त लोक उपक्रम अधिकारी को साइबर अपराधियों ने ईडी अधिकारी बनकर व्हाट्सऐप कॉल किया।
उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी और डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 1.39 करोड़ रुपये ट्रांसफर करा लिए।
2 रांची में अधिकारी की पत्नी से 56.44 लाख की ठगी
28 मार्च 2025 को डोरंडा निवासी एक अधिकारी की पत्नी को ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर 56.44 लाख रुपये की ठगी कर ली।
उन्हें झूठा केस बताकर डराया गया कि अगर पैसा नहीं भेजा तो ईडी गिरफ्तार कर लेगी। घबराहट में महिला ने पूरी राशि ट्रांसफर कर दी।
3 ईडी के केस से नाम हटाने के नाम पर करोड़ों की वसूली
अक्टूबर 2024 में कई सीओ स्तर के अधिकारियों से ईडी केस से नाम हटाने के नाम पर करोड़ों रुपये वसूले गए।
इस मामले में पंडरा ओपी में आवेदन दिया गया है, जिसमें आरोप है कि ठगों ने खुद को ईडी अधिकारी बताकर “दबिश से बचाने” के नाम पर रकम ऐंठी।
ED Fake Summon Alert: ईडी की चेतावनी
एजेंसी ने कहा है कि झारखंड में ईडी 2022 से मनरेगा, खनन, जमीन, टेंडर, शराब और बालू घोटालों की जांच कर रही है।
इसी का फायदा उठाकर ठग जांच से जुड़े लोगों को कॉल कर डराते हैं।
ईडी ने जनता से अपील की है कि कोई भी समन या कॉल मिलने पर उसका QR कोड स्कैन करें और असलियत की पुष्टि करें।
Highlights