हेमंत सोरेन से ईडी ने पूछताछ शुरू की

हेमंत सोरेन से ईडी ने पूछताछ शुरू की

रांची: हेमंत सोरेन से ईडी ने पूछताछ शुरू कर दी है ईडी की टीम दोपहर करीब ढाई बजे हेमंत सोरेन को होटवार जेल से लेकर हिनू स्थित अपने कार्यालय पहुंची।

पीएमएलए कोर्ट ने उन्हें पांच दिन की रिमांड पर ईडी को सौंपा है। जांच एजेंसी ने हेमंत से बड़गाई अंचल की बरियातू स्थित 8.5 एकड़ जमीन के मामले में पूछताछ की।

लेकिन उन्होंने स्पष्ट रूप से कोई जानकारी नहीं दी। इस बात से भी इनकार किया कि वह जमीन उनके कब्जे में है। उनसे इस जमीन के अलावा उनकी चल-अचल संपत्तियों के बारे में भी जानकारी ली जाएगी।

खनन मामले में भी उनसे पूछताछ की तैयारी है। इसी बीच जांच एजेंसी ने बड़गाई अंचल के तत्कालीन उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को भी जेल से गिरफ्तार कर लिया। उसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी।

Share with family and friends: