कमलेश के खिलाफ ईडी दर्ज आर्म्स एक्ट के केस के आधार पर ईडी ईसीआरइआर करेगी

कमलेश के खिलाफ ईडी दर्ज आर्म्स एक्ट के केस के आधार पर ईडी ईसीआरइआर करेगी

रांची: जमीन माफिया कमलेश के खिलाफ कांके थाना में 21 जून को दर्ज आर्म्स एक्ट के केस के आधार पर ईडी ईसीआरइआर करेगी।

ईडी के छापेमारी में कमलेश के कांके रोड चांदनी चौक के पास एस्टर ग्रीन अपार्टमेंट में स्थित फ्लैट नंबर 603सी से 100 कारतूस मिले थे।

इसी के आरधार पर कांके थाने में उसी दिन थानेदार के बयान पर आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी की गई थी, जिसके बाद से कांके पुलिस कमलेश को खोज रही है।

इस मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उस हथियार को खोज रही है जिसके लिए कमलेश ने कारतूस रखा था

 

कमलेश अभी फरार है। ईडी की ओर से भी कमलेश की फरारी की स्थिति में लुक आउट नोटिस जारी करवाएगी, ताकि वह विदेश न भाग पाए।

ईडी के दो-दो समन पर कमलेश ईडी के सामने नहीं पहुंचा। रांची पुलिस ही नहीं, अब ईंडी भी उसकी गिरफ्तारी की कोशिश में है।

Share with family and friends: