डिजिटल डेस्क : राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री – अमेरिका में अमानवीय हालात में फंसे थे प्रवासी भारतीय। अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को निर्वासित किए जाने के मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर राज्यसभा में दो बजे बयान देना शुरू किया।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि – ‘भारतीय प्रवासी अमानवीय हालात में फंसे थे। अवैध रूप में रह रहे लोगों को वापस स्वदेश भेजा जाता है। हमारे कई नागरिक गलत तरीके से अमेरिका पहुंचे थे। अवैध प्रवासियों को वापस लाना ही था। उन्हें पहले बार नहीं लाया गया है।’
जयशंकर बोले – हम अमेरिका सरकार से बातचीत कर रहे…
राज्यसभा में इस मुद्दे पर आगे बताते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि – ‘हम अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वापस लौटने वाले निर्वासितों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न हो।
…यह सभी देशों का दायित्व है कि यदि उनके नागरिक विदेश में अवैध रूप से रह रहे पाए जाते हैं तो उन्हें वापस ले लिया जाए। नियमों के तहत अवैध प्रवासी भारतीयों को अमेरिका से वापस भेजा गया है।
…डिपोर्ट करना अमेरिका की नीति है। हर साल बड़ी संख्या में अवैध तरीके से लोग वहां पर जाते हैं।अमेरिका में अमानवीय हालात में प्रवासी भारतीय फंसे हुए थे।’
![एस. जयशंकर की फाइल फोटो](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%8F%E0%A4%B8.-%E0%A4%9C%E0%A4%AF%E0%A4%B6%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A4%B0-%E0%A4%85%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82.jpg?resize=611%2C372&ssl=1)
विदेश मंत्री बोले – केंद्र सरकार मानव तस्करों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करेगी
इसी क्रम में राज्यसभा में बयान देते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आगे कहा कि – ‘केंद्र सरकार मानव तस्करों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करेगी। अमेरिका में अमानवीय हालात में प्रवासी भारतीय फंसे हुए थे। अमेरिका की ओर निर्वासन की प्रक्रिया और क्रियान्वयन आव्रजन तथा सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) द्वारा किया जाता है।
…यह 2012 से ही प्रभावी है। ICE (Immigration and Customs Enforcement) द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले विमानों द्वारा निर्वासन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया में प्रतिबंधों के उपयोग का प्रावधान है। महिलाओं और बच्चों को प्रतिबंधित नहीं किया गया था।’
![संसद के बाहर प्रतिपक्षी दलों का प्रदर्शन](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%B8%E0%A4%A6-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%B0-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%AA%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A5%80-%E0%A4%A6%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A4%A8.jpg?resize=427%2C290&ssl=1)
संसद के बाहर हाथों में हथकड़ी पहनकर विपक्षी नेताओं का प्रदर्शन
कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने अमेरिका से कथित अवैध प्रवासियों को वापस भारत भेजे जाने के मुद्दे पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव और विरोध प्रदर्शन में शामिल कई अन्य विपक्षी सांसदों ने अपने हाथों में हथकड़ी पहन रखी थी। उन्होंने ‘देश का अपमान नहीं सहेंगे’ और ‘मोदी सरकार हाय हाय’ के नारे लगाए।
![संसद के बाहर प्रतिपक्षी दलों का प्रदर्शन](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%B8%E0%A4%A6-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%B0-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%AA%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A5%80-%E0%A4%A6%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A4%A8-1.jpg?resize=431%2C287&ssl=1)
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कई अन्य विपक्षी नेता प्रदर्शन में शामिल हुए।
कांग्रेस महासचिव और लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “बहुत बातें की गईं कि PM नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बहुत अच्छे मित्र हैं, फिर पीएम मोदी ने ऐसा क्यों होने दिया? क्या हम उन्हें लेने के लिए अपना विमान नहीं भेज सकते थे? क्या ऐसा व्यवहार किया जाता है कि उन्हें हथकड़िया और बेड़ियां पहनाकर भेजा जाए? विदेश मंत्री, प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए।”