Friday, August 1, 2025

Related Posts

बैंक खाते से 1.59 करोड़ की फर्जी निकासी, रांची-बोकारो के दो बैंककर्मी समेत तीन गिरफ्तार

चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) चाईबासा के बैंक खाते से फर्जीवाड़ा कर 1.59 करोड़ रुपये की अवैध निकासी कर ली गई। इस मामले में चाईबासा पुलिस ने रांची और बोकारो के दो बैंककर्मियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में ईएसएएफ स्माल फाइनेंस बैंक, रांची (कडरू शाखा) के असिस्टेंट मैनेजर संजय कुमार, बोकारो के यस बैंक (चास शाखा) की बैंककर्मी अमृता शर्मा और बोकारो निवासी धनंजय कुमार प्रजापति शामिल हैं।

तीन राज्यों में छापेमारी, बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर

चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि इस हेराफेरी में एक संगठित गिरोह सक्रिय था, जिसमें साइबर अपराधियों के साथ बैंककर्मियों की मिलीभगत थी। इस मामले में ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, रांची, बोकारो और रामगढ़ में छापेमारी की गई

बैंक अकाउंट से ऐसे निकाले गए पैसे

जांच में पता चला कि केयू के खाते से 91.49 लाख रुपये रामगढ़ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में शांतु चिन्ता इन्फ्रा के खाते में भेजे गए, जबकि 67.47 लाख रुपये कटक स्थित आईडीएफसी बैंक के राधारानी इंटरप्राइजेज खाते में ट्रांसफर किए गए। पैसे निकालने के लिए टाटा कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. एस.सी. दास, केयू के वित्त पदाधिकारी डॉ. बी.के. सिंह और वर्तमान कुलसचिव डॉ. पी.के. सियाल के फर्जी हस्ताक्षर कराए गए थे।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद सामान

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 14.80 लाख रुपये, 5 मोबाइल, एक एटीएम कार्ड और 73 चेक बरामद किए हैं। पुलिस को संदेह है कि इस गिरोह में और भी लोग शामिल हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

केयू प्रशासन ने की थी शिकायत

केयू के कुलसचिव पी.के. सियाल ने 19 फरवरी को चाईबासा मुफ्फसिल थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें टाटा कॉलेज स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की शाखा से 1.59 करोड़ रुपये की अवैध निकासी की जानकारी दी गई थी।

फर्जीवाड़े का तरीका: स्कैनिंग कर डुप्लीकेट सिग्नेचर बनाते थे

पुलिस के अनुसार, इस बड़े साइबर फ्रॉड में बैंकर्स और साइबर एक्सपर्ट शामिल थे। ये लोग बैंक में जमा किए गए चेकों की स्कैनिंग कर लेते थे और फिर केमिकल की मदद से उसे ब्लैंक बना देते थे। इसके बाद नकली हस्ताक्षर कर बैंक से पैसे निकाल लिए जाते थे

पुलिस अब इस बड़े फर्जीवाड़े से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe