Rajgir में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के निर्माण को लेकर किसानों ने किया विरोध

नालंदा : नालंदा जिले के राजगीर में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के निर्माण को लेकर किसानों ने विरोध शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि हवाई अड्डे निर्माण कार्य को लेकर जमीन अधिग्रहण किए जाने का लगातार किसानों का विरोध देखा जा रहा है। अधिग्रहण के लिए प्रस्तावित भूमि में राजगीर अंचल के मोरा गांव के किसानों की भूमि को भी अधिग्रहण करने का प्रस्ताव है।जिसको लेकर मोरा गांव के किसानो ने जमीन अधिग्रहण किए जाने का विरोध जताया है और सभी किसानों ने एक साथ बैठक कर इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास प्रतिलिपि भेजने का निर्णय लिया है।

किसानों ने बताया कि हमलोग पूर्व में बिहार पुलिस अकादमी में बहुत बड़ा भूखंड स्वेच्छा से लगभग 133 एकड़ जमीन आहार जो उपजाऊ सिंचित कृषि योग्य भूमि व जलाशय का काम करता था। उस जमीन को देकर बिहार के विकास के लिए प्रोत्साहन किया हूं। अब शेष जमीन पर ही खेती बारी का कार्य करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। गांव की आबादी लगभग 2100 है। किसानों की मांग है कि अब हमलोग की जमीन सरकार न लें।

यह भी पढ़े : भूमि विवाद को लेकर 2 पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडे, एक आरोपी गिरफ्तार

यह भी देखें :

राकेश कुमार की रिपोर्ट

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img