39.3 C
Jharkhand
Friday, April 19, 2024

Live TV

किसानों को बीज के उन्नत किस्मों की दी गयी जानकारी

नवादा : सदर प्रखंड के ननौरा पंचायत के खेमचंद विगहा गांव में निर्मल सीड्स प्राइवेट लिमिटेड पटना के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को बीज के उन्नत किस्मों की जानकारी दी और मौके पर कृषि विशेषज्ञ व क्षेत्रीय प्रबंधक शशि शेखर उपाध्याय ने उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान है.

लेकिन इसके बावजूद यहां के किसान कृषि से मुंह मोड़ रहे हैं.

जानकारी के अभाव में किसानों को फसल की लागत मूल्य भी प्राप्त नहीं होती है.

इसलिए फसल बोते समय बीज के किस्मों का चयन सही ढंग से करना चाहिए ताकि मुनाफा अधिक लिया जा सके.

इस कार्यक्रम में  दवा छिड़काव के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई.

इस मौके पर खेमचंद विगहा के किसान अमलेश प्रसाद के खेत में लगे निर्मल सीड के  धान के शंकर प्रभेद एनपीएच-30 तथा एनआर- 1023 के उपज को जिले भर से आये बीज विक्रेताओं और किसानों के समक्ष प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कई किसानों को पुरस्कृत भी किया गया. इस मौके पर एरिया मैनेजर पंकज कुमार, कृषक सेवा केंद्र नवादा के प्रोपराइटर सुरेश प्रसाद, किसान बीज भंडार कादिरगंज के श्याम गोस्वामी, सेल्स ऑफिसर चंद्रिका प्रसाद, विजय बहादुर सिंह, सत्यम कुमार चौबे, राजेन्द्र प्रसाद उपस्थित थे.

रिपोर्ट : अनिल शर्मा

किसानों की फसल क्षति के लिए मुआवजा की मांग

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles