बेखौफ बदमाशों ने बंदूक की नोक पर BJP नेता के पेट्रोल पंप से की लूटपाट

बेखौफ बदमाशों ने बंदूक की नोक पर BJP नेता के पेट्रोल पंप से की लूटपाट

मोतिहारी : मोतिहारी में बेखौफ बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक और बड़ी घटना को अंजाम दिया। कोटवा के भाजपा नेता के मंगल पेट्रोल पंप से नोजल मैन से रुपए व मोबाइल की लूट ली। करीब 98 हजार की लूट हुई है। घटना का लाइव वीडियो सामने आया है। वीडियो में अपराधी द्वारा नोजल मैन से पैसे लूटने की लाइव घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिले में लूट और छिनतई जैसी घटनाएं में बढ़ोतरी हो गई है। लोगों में खौफ है। मोतिहारी में बदमाश बेखौफ हो चुके हैं। बदमाशों ने एक बार फिर एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा कदम चौक के समीप एनएच-27 की है।

बताया जा रहा है कि अपराधी पेट्रोल भरवाने पंप पर आए और हथियार भीड़ा कर लूट की घटना को अंजाम दिया। जिसका लाइव सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे जिले के बेखौफ हो चुके बदमाश बंदूक की नोक पर पेट्रोल पंप कर्मी से पैसों की लूट हथियार का भय दिखाकर कर कर रहे हैं।

वहीं मामले को लेकर पेट्रोल पंप कर्मी राजू राय ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि गुरुवार की रात्रि काले रंग की अपाची बाइक पर सवार दो अपराधी पेट्रोल भरवाने के लिए पंप पर आया। साथ ही एक पैदल अपराधी आया और पानी के लिए पूछा एवं पानी पीने चला गया। बाइक सवार अपराधी बाइक में एक हजार दस रुपए का पेट्रोल भरवाया। पैसा निकालने के लिए पॉकेट में हाथ लगाया लेकिन पिस्तौल निकालकर सीने पर सटा दिया। साथ ही एक झापड़ जड़ दिया। बदमाशों ने दिन भर का बिक्री किया हुआ पैसा 52 हजार 700 रुपया छीन लिया।

यह भी देखें :

वहीं पंप पर उसके सहयोगी अरुण पासवान के गल्ला में रखे 45 हजार 600 रुपए लूट लिया। साथ ही दोनों की मोबाइल भी लूट ली। कर्मी ने बताया की पानी पीने गया अपराधी पीछे से आया एवं काले रंग के बैग में पैसा रखकर एक ही बाइक से भाग निकला। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुचे डीएसपी सदर-2 जितेश पांडेय और थानाध्यक्ष राजरूप ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए स्टॉफ से पूछताछ की। वहीं एक संदिगध को हिरासत में लिया है जो कि थाना क्षेत्र के टलवा गांव का सोनू कुमार बताया गया है। सोनू हाल ही में जेल से छूटा है। जिसका मोबाइल लोकेशन की जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष राजरूप ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़े : सरकारी विद्यालय में तिथि भोज का आयोजन से बच्चों का चेहरा खिल उठा

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Share with family and friends: