गिरिडीह: धमकी के बाद गैंगस्टर अमन साहू व मयंक पर मामला दर्ज कारा अधीक्षक के आवेदन के आधार पर थाना प्रभारी ने कहा कि गिरिडीह जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू व मयंक सिंह को जेल में विशेष सुविधा नहीं दिए जाने पर
उनके अधीक्षक के मोबाइल पर दोनों को जेल में विशेष सुविधा उपलब्ध कराए जाने को कहा। जेल में विशेष सुविधा देने से इंकार करने पर दोनों के गुर्गों ने सबक सिखाने की धमकी दी है।
थाना प्रभारी ने कहा कि इस कांड की जांच वरीय पदाधिकारी के साथ वे गंभीरता से कर रहे हैं। सदर एसडीपीओ केंद्रीय कारा पर स्वयं नजर बनाए हुए हैं।
केंद्रीय कारा गिरिडीह में बंद गैंगस्टर अमन साहू व मयंक सिंह द्वारा काराधीक्षक हिमानी प्रिया को जान से मारने की धमकी देने की मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
काराधीक्षक ने मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को 5 जुलाई को आवेदन देकर इस घटना की सूचना दी थी। थाना प्रभारी ने कारा अधीक्षक के आवेदन पर कांड संख्या 225/024 के तहत मामला दर्ज किया। यह जानकारी मुफस्सिल थाना प्रभारी ने शनिवार को दी।