PATNA: पटना स्थित टेक्नोपार्क परीक्षा सेंटर पर सीटेट की परीक्षा के दौरान भीषण आग लग गई. आग लगने के कारण सेंटर में अफरा- तफरी का माहौल हो गया. परीक्षा केंद्र में करीब 100 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे थे. इस घटना के बाद सभी छात्रों को सेंटर से आनन-फानन में निकाला गया. काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. बताया गया कि शॉर्ट सर्किट के बाद सिस्टम में आग लगी जिसके बाद वह फैलती चली गई. हालांकि इस घटना में एक भी परीक्षार्थी हताहत नहीं हुआ. प्रबंधक ने पहली पाली की परीक्षा को रद्द कर दिया.
सीटेट: दोनों पालियों की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों का हंगामा
सेंटर में आग लगने के बाद परीक्षा प्रबंधक ने एक पाली की परीक्षा
रद्द कर दी लेकिन छात्रों ने दोनों पालियों में परीक्षा रद्द करने की मांग की है.
इसको लेकर छात्रों ने सेंटर में जमकर हंगामा किया.
परीक्षार्थियों का कहना है कि सीबीएसई आज की परीक्षा में
दोनों पेपर को रद्द करके 8 फरवरी तक परीक्षा ले, या नई तारीख की घोषणा कर दे.
हंगामा को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंच गई है और परीक्षार्थियों को समझाने बुझाने में जुटी हुई है फिलहाल एग्जामिनेशन सेंटर पर मौजूद अधिकारी परीक्षा नियंत्रक से बात कर आगे की कार्रवाई की बात परीक्षार्थियों को कह रहे हैं.
रिपोर्ट: चंदन