Transport गोदाम में लगी आग, लाखों की संपत्ति राख

Transport

गया: गया में एक ट्रांसपोर्ट के गोदाम में बीती रात आग लग गई। आग लगने के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। आग ने इतना भयावह रूप ले रखा था कि गोदाम के ऊपर एक रेडीमेड कपडा दुकान में भी आग लग गई। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना दमकल विभाग की टीम को दी। आग ने इतना भयावह रूप ले रखा था कि लोग उसके आसपास जाने की भी हिम्मत नहीं कर पा रहे थे।

स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश में जुट गई लेकिन रह रह कर धुआं निकलने लग जा रहा है। अगलगी की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उक्त गोदाम में शहर के कई व्यापारियों का कास्मेटिक का सामान रखा हुआ था जो जल कर राख हो गया। लाखों रूपये के नुकसान की बात कही जा रही है। हालांकि अभी कितने की क्षति हुई है इस बात का आंकलन नहीं किया गया है।

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी रवि पांडेय ने बताया कि देर रात करीब दो बजे आग लग गई। देखते ही देखते गोदाम पूरी तरह से धू-धू कर जलने लगा। अगलगी में आसपास के कई मकान और दुकानों की भी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि उचित मुआवजा दिया जाए। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   Rahul Gandhi की उम्र 55 लेकिन बुद्धि है बचपन का, दिलीप जायसवाल ने कहा उनकी पार्टी के लोग ही….

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Transport Transport Transport

Transport

Share with family and friends: