Sunday, June 22, 2025

2 महीने पहले हुई थी शादी, दिल्ली में संदिग्ध मौत, पति-देवर पर लगाया हत्या का आरोप

- Advertisement -

गयाजी : गयाजी में दो महीने पहले ब्याही गई बेटी मयूरी की दिल्ली के पांडव नगर में संदिग्ध परिस्थिति में दो जून को मौत हो गई। मृतिका के मां, पिता व भाई का आरोप है कि उनकी इकलौती बेटी मयूरी की उसके पति और उसके गर्लफ्रेंड व देवर ने हत्या कर दी है और फिर उसे फांसी पर लटका दिया ताकि मामला आत्महत्या का साबित हो सके। जबकि दिल्ली पुलिस ने लड़की के पति विपुल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लेकिन अन्य लोग अबतक फरार है। पीड़ित परिवार ने मयूरी की हत्या की रिपोर्ट मंडवाली थाने में दर्ज कराई है। एफआईआर में लड़की के पति, सास ससुर, देवर और पति के प्रेमिका रितिका के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है।

2 महीने पहले हुई थी शादी, दिल्ली में संदिग्ध मौत, पति-देवर पर लगाया हत्या का आरोप

बेटी की शादी धूमधाम से नवादा के रोह में हुई थी – मृतक के मां-भाई

आपको बता दें कि मृतका के मां और भाई बताते हैं कि छह मार्च को ही मेरी बेटी की शादी धूमधाम से नवादा के रोह में हुई थी। पति दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। उसके पति मेरी बेटी को दिल्ली ले जाना नहीं जाना चाहता था लेकिन सास-ससुर ने उसे एक महीने पहले ही अपने साथ दिल्ली ले गए। वह बताती हैं कि मेरी बेटी फोन कर बताती थी कि मेरे पति किसी रितिका नाम की लड़की से अफेयर चल रहा है जो मुंबई में किसी कंपनी में एचआर का काम करती है और बंगाल की रहने वाली है। बेटी बताई थी कि सारा प्रूफ मेरे पास रखा हुआ है।

यह भी देखें :

मृतका के पास था सारा सबूत, ससुराल वालों इसलिए कर दी हत्या

वहीं मां और भाई बताते हैं कि मृतका के पास सारी सबूत इकट्ठा होने के कारण पति, प्रेमिका और उसके देवर ने उसे हत्या करके घर में ही फांसी के फंदे पर लटका दिया ताकि आत्महत्या लगे। पीड़ित परिजन मांग कर रहे हैं कि इसमें जो भी अन्य लोग फरार है उसकी गिरफ्तारी की जाए और उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। गयाजी के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोल बगीचा गबड़ा पर पीड़ित परिवार रहते हैं। नवादा के रोह में धूमधाम से शादी की थी। शादी के बाद भी फ्लैट लेने और गाड़ी खरीदने के लिए पैसे की डिमांड करता था।

यह भी पढ़े : नौबतपुर में भीषण सड़क हादसा, 2 युवक की दर्दनाक मौत, वाहन चालक मौके से फरार

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Loading Live TV...
YouTube Logo

जो खबरें सबको जाननी चाहिए 🔥
उन्हें सबसे पहले देखिए 22Scope पर

📺 YouTube पर जाएँ – Breaking News के लिये Subscribe करें 🔔

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

Stay Connected
124,000FansLike
21,400FollowersFollow
497FollowersFollow
534,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest News

Sports News: इस क्रिकेटर की याद में काली पट्टी बांधकर मैदान...

Sports News: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (लीड्स) में खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के...