Bihar Jharkhand News

वैवाहिक समारोह से पूर्व आग का कहर, 14 की मौत, 18 घायल

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

DHNABAD: आग का कहर : धनबाद के जोड़ाफाटक स्थित आशीर्वाद टावर नामक बहुमंजिला अपार्टमेंट में वैवाहिक समारोह के दौरान आग लगने से शहर में एकबार फिर से कोहराम मच गया. आग इतनी भयानक लगी है कि दमकल की 12 से अधिक गाड़ियां लगभग 5 घंटे तक आग पर काबू पाने की कोशिश करती रही तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. आग लगे हुए अपार्टमेंट से कुल 18 लोगों को बाहर निकाल कर उन्हें इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में एंबुलेंस से भेजा गया है जिसमे 1 की हालत गंभीर है. वहीं आग के चपेट में आने से 14 लोगों की मौत हो गयी जिसमें दुल्हन की मां समेत 10 महिलाएं और 3 बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं. घटना स्थल पर पहुंच धनबाद डीसी- एसएसपी एवं बैंक मोड़ थानेदार ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

आग का कहर : शादी समारोह के लिए जुटे थे लोग, आग लगने से मच गई चीख पुकार

घटना के सम्बंध में बता दें कि सुबोध श्रीवास्तव नामक सख्स के बेटी की शादी थी उसी आयोजन में लोगों का जुटान हुआ था. इसी बीच आग लगी और चीख पुकार मच गई. देखते ही देखते आग में जलकर लोग अपार्टमेंट के फर्श और सीढ़ी पर लुढ़कने लगे. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों एवं बैंक मोड़ थानेदार पीके सिंह ने आशीर्वाद टावर के भीतर प्रवेश कर लोगों को बचाने का काम शुरू कर दिया.

आग का कहर : रेस्क्यू के दौरान बैंक मोड़ थानेदार झुलस गए

रेस्क्यू के दौरान बैंक् मोर थानेदार झुलस गए. मीडिया से बात करते हुए डीसी संदीप सिंह एवं एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि शादी के फंक्शन के वजह से लोगों की गैदरिंग थी इसी बीच आग लगी और घर के भीतर भगदड़ मच गई समय पर दमकल की टीम पहुंची और आग को काबू में करने की कोशिश में जुट गई दर्जन भर से अधिक दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.

‘घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी’

सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी जो लोग इसके लिए कसूरवार होंगे उन्हें दंडित किया जाएगा. घटना में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज स्थानीय पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में चल रहा है. वहीँ एसएनएमएमसीएच के चिकित्सक डॉ डी पी भूषण ने भी घटना के लिए फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट एवं निगम के क्रियाकलापों को जिम्मेवार ठहराया-
बता दें कि गत शुक्रवार की रात घटनास्थल से कुछ दूरी पर हाजरा अस्पताल में लगी आग ने 5 लोगों की जान ले ली थी.

पीएम ने दी मृतकों को दो लाख और घायलों को 50 हज़ार देने की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनबाद की घटना पर दुख जताया है और प्रभावित लोगों को मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना पर दुख जताया है. ट्वीट कर उन्होंने लिखा है हादसे में घायल लोगों के इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है. मृतकों के परिवारों को दुख सहने की शक्ति दें.

रिपोर्ट: राजकुमार

Recent Posts

Follow Us