पहले चरण का VOTING संपन्न, पिछले लोकसभा चुनाव से 5% कम हुई वोटिंग, जानें क्या रहा प्रतिशत…

VOTING

पटना: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया। बिहार के सभी चार लोकसभा सीटों पर कुल 48.23 प्रतिशत मतदान हुआ। यह मतदान प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव से पांच प्रतिशत कम मतदान हुआ। बिहार के चार लोकसभा सीट में सबसे अधिक मतदान गया में 52 प्रतिशत रहा जबकि सबसे कम नवादा में 41.50 प्रतिशत हुआ। वहीं औरंगाबाद और जमुई में 50-50 प्रतिशत मतदान हुआ।

पहले चरण का मतदान चारों लोकसभा क्षेत्र में कुल 7903 मतदान केंद्रों पर हुआ। वहीं कुल 07 ऐसे मतदान केंद्र रहे जहां या तो लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया या फिर मतदान की संख्या 10 से नीचे रही। मतदान के दौरान कहीं से उपद्रव की कहीं कोई खबर नहीं आई। मतदान के लिये चारों लोकसभा सीटों पर करीब 55000 स्थानीय पुलिस और पारा मलिट्री फ़ोर्स को तैनात किया गया था। प्रथम चरण के मतदान में कुल 9549 कण्ट्रोल यूनिट, 9531 बैलेट तथा 10218 वीवीपैट का प्रयोग किया गया। वहीं इस दौरान एक हेलीकाप्टर और एक एयर एम्बुलेंस भी तैनात रहा।

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- ARA में राजद विधायक के बेटे को लगी गोली, प्राथमिक उपचार के डॉक्टर ने किया रेफर

VOTING

VOTING
VOTING

Share with family and friends: