रातू ब्लॉक रोड से कचरे हटाए गए

कचरे

रांची. रविवार को आजसू पार्टी हटिया विधानसभा के प्रभारी एवं क्षेत्र के जाने माने समाजसेवी भरत कांशी एवं जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत के द्वारा रवि स्टील चौक एवं रातू ब्लॉक रोड में लगे हुए कचरे के अंबर को अपने निजी मत से साफ कराया गया।

दोनों जगह पर कचरे का अंबार लगा हुआ था, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही थी। बरसात का मौसम होने की वजह से कचरा से असहनीय बदबू आ रही थी, जिसकी शिकायत लोगों से मिल रही थी। स्थानीय लोगों को इस कचरे वजह की वजह से हैजा एवं डेंगू जैसे बीमारियों के फैलने की भय सता रही थी। बताया जा रहा है कि रातु के ही पिर्रा गांव में डेंगू फैलने से दर्जनों लोग अस्पताल में एडमिट है।

मुख्य सड़क होने के साथ-साथ आला अधिकारी एवं उच्च जनप्रतिनिधियों का आवागमन इस सड़क पर रोज होता है, परंतु इस कचरे पर किसी का ध्यान नहीं जाता है।

Share with family and friends: