Sasaram में जमीनी विवाद में चाकूबाजी, चाचा भतीजा गंभीर रूप से जख्मी

Sasaram

रोहतास: Sasaram में जमीनी विवाद में मारपीट और चाकूबाजी में चाचा भतीजा गंभीर उर्प से जख्मी हो गए। घटना सासाराम के खिड़की घाट इलाके की है जहां जमीनी विवाद में दो पक्षों में जम कर मारपीट और चाकूबाजी हुई। चाकूबाजी में चाचा भतीजा दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद जहां भतीजा को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया वहीं चाचा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

घायलों की पहचान चाचा चंदन कुमार और भतीजा अर्जुन कुमार के रूप में की गई। मामले में सासाराम सदर अस्पताल के डॉक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात खिड़की घाट के अर्जुन कुमार और चंदन कुमार को नाजुक हालत में लाया गया। दोनों के शरीर पर चाकू के जख्म हैं। प्राथमिक इलाज के बाद अर्जुन कुमार को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है जबकि चंदन कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

मामले में घायल चंदन कुमार की पत्नी सरोज देवी ने बताया कि उसके पति के भाइयों ने भूमि विवाद को लेकर उसे घर से बाहर कर दिया था। घर से बाहर किये जाने का विरोध करने पर सभी भाइयो ने मिल कर उसे लाठी डंडे से पीट कर घायल कर दिया। मामले की सूचना पर नगर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- NEET Paper Leak के मुख्य आरोपी संजीव मुखिया को पद से किया गया निलंबित

रोहतास से सलाउद्दीन की रिपोर्ट

Sasaram Sasaram Sasaram
Share with family and friends: