Giridih : जिले के गावां थाना पुलिस ने गोला थाना क्षेत्र के कोरांबे से एक व्यक्ति को गिफ्तार किया है। व्यक्ति पर आरोप है कि उसने नाबालिक से जबरदस्ती विवाह करने की कोशिश की है। नाबालिक से विवाह करने के आरोप में नीतीश प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Giridih : पैसे का प्रलोभन देकर करायी जा रही थी शादी
मामले में गावां थाना पुलिस ने नाबालिक की फुआ समेत दो व्यक्तियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। बताते चलें कि एक नाबालिग युवती को उसकी फुआ एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर रुपये के प्रलोभन में आकर एक (35) वर्षीय युवक के साथ सौदा कर के विवाह करवा दिया था।
जिसके बाद मामले में गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एसआई राहुल कुणाल ने कहा कि उक्त युवक को गोला थाना क्षेत्र के कोरांबे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
गिरिडीह से सागर गुप्ता की रिपोर्ट–