Giridih Crime : गिरिडीह में क्राइम कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन कई दिनो से चोरी की घटना बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच एक साथ 4 घरों से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- Giridih : सड़क किनारे चल रहे थे, ट्रक ने मार दी टक्कर, मौत…
Giridih Crime : छत से घर के अंदर दाखिल हुए चोर और उड़े लिए लाखों के सामान
मामला गांवा थाना क्षेत्र के माल्डा के तिवारी टोला का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त घर के लोग बगल के ही दूसरे कमरे में सो रहे थे। इसी बीच चोर बाहर छत से घर के अंदर दाखिल हुए और घर में रखे बक्सा तोड़कर लाखों के सामान पर अपना हाथ साफ कर दिया।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh Murder : घर में घुसकर अपराधियों ने शख्स को मारी गोली, मौके पर मौत…
इसके बाद एक के बाद 4 घरों से चोरों ने करीब 8-10 लाख तक के सामान पर अपना हाथ साफ कर दिया। चोरों ने घर में रखे बर्तन, जेवरात, कपड़ा समेत बेशकीमती सामानों पर चोरों ने हाथ साफ किया। घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद गांवा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।
Giridih से सागर गुप्ता की रिपोर्ट…
Highlights