Patna- सेनेटरी पैड- राजधानी पटना में सशक्त बेटियां और समृद्धि बिहार विषय पर
Highlights
आयोजित एक दिवसीय वर्कशॉप में एक छात्रा के द्वारा सैनिटरी पैड की मांग करने पर
उसके पाकिस्तान जाने की अजीबोगरीब सलाह दिये जाने का मामला सामने आया है.
बतलाया जा रहा है कि यह सलाह महिला एवं बाल विकास निगम की एमडी आईएएस हरजोत कौर की ओर से दिया गया है.
20-30 रूपये का सेनेटरी पैड क्यों नहीं दे सकती सरकार
इस वर्कशॉप में कई छात्राएं पहुंची थी.
इसी में एक छात्रा प्रिया ने एमडी आईएएस हरजोत कौर से यह सवाल किया था
कि जब सरकार सब कुछ देती है तब क्या वह स्कूलों में 20-30 रूपये का सेनेटरी पैड नहीं दे सकती.
इस सवाल को सुनते ही बाल विकास निगम की एमडी हरजोत कौर भड़क गयी और कहा
कि आज सेनेटरी पैड मांग रही हो, कल को जींस पैंट मांगोगी,
परसों सुंदर जूते और अंत में परिवार नियोजन के लिए साधन भी मुफ्त मांगोगी.
यह सोच ही गलत है और कुछ खुद भी किया करो.
इस पर छात्रा ने कहा कि सरकार को हम चुनते है,
वह हमारे ही पैसे चलती है, इस पर हरजोत कौर ने छात्रा से कहा इतने चीजों की मांग करने से अच्छा है
कि तुम सीधे पाकिस्तान चली जाओ.
लेकिन सवाल यह है कि जब राज्य के बड़े अधिकारियों के द्वारा
किसी छात्रा को महज सैनिटरी पैड की मांग करने पर पाकिस्तान जाने की सलाह दी जायेगी
तो तब कैसे सशक्त बनेंगी बेटियां.
पैड दिया तो कंडोम मांगोंगे’ वाले बयान पर हरजीत कौर से जवाब तलब