चुनाव ड्यूटी वाले सरकारी कर्मियों के साथ पत्रकार और एफसीआई के कर्मचारी सहित इन्‍हें भी मिली डाक मत पत्र से वोटिंग की अनुमति

चुनाव ड्यूटी वाले सरकारी कर्मियों के साथ पत्रकार और एफसीआई के कर्मचारी सहित इन्‍हें भी मिली डाक मत पत्र से वोटिंग की अनुमति

बोकारो: लोकसभा आम चुनाव के दौरान चुनाव ड्यूटी में लगे सरकारी कर्मचारियों के साथ ही पत्रकार सहित कुछ अन्‍य सेवाओं के लोगों को भी डाक मतपत्र से मतदान की अनुमति दी गई है।

उक्त से सम्बंधित बैठक वरीय नोडल पदाधिकारी डाक मतपत्र कोषांग वंदना शेजवकर की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक की गई।

मौके पर नोडल पदाधिकारी डाक मतपत्र कोषांग श्रीमती एस.एन. कुजूर, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ अरविंद कुमार, नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग श्री साकेत कुमार पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

चुनाव आयोग के तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार अलग-अलग राज्‍यों में विभिन्‍न सेवाओं से जुड़े लोग भी चाहें तो डाक मतपत्र से मतदान कर सकते हैं। डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा ऐसे लोगों को दी गई है जिनका काम अनिवार्य सेवा की श्रेणी में आता है।

बोकारो जिला में चुनाव ड्यूटी में लगे सरकारी कर्मियों के साथ ही रेलवे ट्रांसपोर्ट सेवा, ऐसे पत्रकार जो मतदान को कवर करेंगे, बिजली विभाग के कर्मचारी, बीएसएनएल, डाक तार विभाग, दूरदर्शन, आल इंडिया रेडियो, राज्‍य दुग्‍ध संघ, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, जेल, एम्बुलेंस सर्विसेज, फायर सर्विसेज, ट्रैफिक पुलिस, प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो और भारतीय खाद्य निगम के कर्मचारी शामिल हैं।

Share with family and friends: