गया : भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया में आज यानी 12 मई को भगवान बुद्ध की 2569वां बुद्ध जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इस बुद्ध जयंती के मौके पर बिहार के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान भी शामिल हुए। महाबोधि मंदिर के पवित्र बोधी वृक्ष के नीचे छांव में बैठकर विशेष रूप से प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया और विश्व शांति की कामना किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही डीएम, कमिश्नर और एसएसपी भी मौके पर मौजूद रहे। राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान को बोधि वृक्ष का पत्ता भी फ्रेमयुक्त भेंट किया गया। वहीं राज्यपाल ने प्रज्ञा नामक एक किताब का भी विमोचन किया।
भगवान बुद्ध की 80 फीट स्टैचू से एक शांति मार्च निकाली गई
वहीं इससे पहले भगवान बुद्ध की 80 फीट स्टैचू से एक शांति मार्च निकाली गई जो विभिन्न मुख्य मार्ग होते हुए महाबोधि मंदिर पहुंचा। इस शांति मार्च में विभिन्न देशों के सैकड़ों बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए। वहीं बुद्धम शरणम गच्छामि के गुण से पूरा बोधगया गुंजयमान मान रहा। वहीं राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि अगर हम अपने इच्छा और काम भावनाओं को नियंत्रण कर लें तो फिर हमें दुखों से मुक्ति मिल सकती है। आज की सभा शांति के लिए किया जा रहा है। वहीं भगवान बुद्ध के जीवनी पर भी प्रकाश डाला।
यह भी पढ़े : बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री
यह भी देखें :
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights